बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Race 3, Trailer
Written By

रेस 3 देखने जाएंगे तो ऐश्वर्या राय बच्चन भी दिखेंगी

रेस 3 देखने जाएंगे तो ऐश्वर्या राय बच्चन भी दिखेंगी - Salman Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Race 3, Trailer
सलमान खान की फिल्म देखने के लिए दर्शक टूट पड़ते हैं और इसी का फायदा वे निर्माता भी उठाना चाहते हैं जिनकी फिल्म में सलमान हैं ही नहीं। वे अपनी फिल्म का ट्रेलर सलमान की फिल्म से जोड़ना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक उनकी फिल्म के बारे में जान सके। 
 
ईद पर रेस 3 रिलीज होने वाली है और लगभग एक दर्जन निर्माता इस फिराक में हैं कि सल्लू की फिल्म के साथ उनका ट्रेलर जोड़ दिया जाए। यमला पगला दीवाना फिर से के निर्माताओं को तो कामयाबी मिल गई है क्योंकि देओल्स से सलमान के खास रिश्ते हैं। साथ ही इस फिल्म के लिए सलमान ने एक गाना भी किया है। 
 
दो फिल्मों के ट्रेलर और जोड़े जा सकते हैं जिसमें ऐश्वर्या राय की फिल्म 'फन्ने खां' भी शामिल है। फिल्म के निर्माता कोशिश कर रहे हैं और यह कामयाब हो जाती है तो 'रेस 3' देखने वाले दर्शकों को ऐश्वर्या खान भी नजर आएंगी, यानी कि सलमान के साथ ऐश्वर्या भी देखने को मिलेंगी। सारा मामला अटका है भाई की मंजूरी पर। वे हामी भरेंगे तो ही ऐसा होगा।