29 साल से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं शेरा, इतनी है सैलरी
Salman Khan Bodyguard Shera: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को कौन नहीं जानता है। शेरा भी उतने ही फेमस हैं जितने सलमान खान। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। शेरा का जन्म मुंबई के एक सिख परिवार में हुआ था और बचपन से ही उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक है।
शेरा को सलमान की सुरक्षा करते हुए कई साल हो गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी सुरक्षा के लिए सलमान, शेरा को कितनी सैलरी देते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपनी सिक्यॉरिटी के लिए शेरा को सालाना 2 करोड़ से ज्यादा की रकम देते हैं। यानी शेरा की सैलरी हर महीने 16 लाख रुपए से ज्यादा है।
एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, 'मैं भाईजान (सलमान खान) के साथ अपनी आखिरी सांस तक रहूंगा। जब तक जिंदा हूं मैं भाईजान के साथ ही हूं।'
बता दें कि शेरा की खुद की एक सिक्योरिटी एजेंसी है जो बिजनसमैन और सिलेब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया कराती है। इस सिक्योरिटी एजेंसी का नाम शेरा ने अपने बेटे टाइगर के नाम पर रखा है।