रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rishi Kapoor again hospitalised in Mumbai, reports say his cancer has returned
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (16:46 IST)

ऋषि कपूर की फिर बिगड़ी तबीयत, क्या वापस लौट आया है कैंसर?

ऋषि कपूर की फिर बिगड़ी तबीयत, क्या वापस लौट आया है कैंसर? - Rishi Kapoor again hospitalised in Mumbai, reports say his cancer has returned
बीते हफ्ते दिल्ली में ऋषि कपूर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके घरवालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, हालांकि उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इसके बाद ऋषि ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें दिल्ली की प्रदूषण के कारण इंफेक्शन हो गया था। लेकिन अब वह फिर से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं।
 


जहां ऋषि कपूर लगातार अपनी बीमारी को लेकर कुछ भी गंभीर न होने की बात कह रहे हैं, वहीं उनका परिवार उनकी सेहत को लेकर चिंतित है। कपूर परिवार से जुड़े एक सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल न्यूयॉर्क में उन्होंने जिस बीमारी का इलाज करवाया था वह अब फिर से वापस लौट आई है।
 


सूत्रों का कहना है कि ऋषि कपूर बहुत जिद्दी हैं। इसकी वजह से उनके परिवार की चिंताएं और बढ़ रही हैं। ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले उन्हें ये स्वीकार करना होगा कि वह बीमार हैं। दुर्भाग्य से, पिछली बार की तरह वह इस बार भी सच को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
 

बता दें, लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में भारत लौटे हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में ऋषि कपूर ने घोषणा की थी कि वे हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिन्दी रिमेक में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
Oscar facts: साल 1989 से कहा जाने लगा... And the Oscar goes to...