गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashmika mandanna will seen in thalapathy vijay next film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (17:34 IST)

थलापति विजय के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, बोलीं- ये अनुभव कुछ और ही है...

थलापति विजय के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, बोलीं- ये अनुभव कुछ और ही है... | rashmika mandanna will seen in thalapathy vijay next film
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी बीच एक्टर अपनी अगली फिल्म की तैयारी में भी जुट गए हैं। अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। फिल्म को फिलहाल 'थलापति 66' बुलाया जा रहा है।

 
हाल ही में इस फिल्म का मुहुर्त रखा गया। वहीं इस फिल्म में विजय के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। चेन्नई में इस फिल्म की ओपनिंग के लिए पूजा सेरेमनी रखी गई, जिसमें रश्मिका मंदाना थलापति विजय के साथ नजर आईं। 
 
रश्मिका मंदाना ने विजय संग इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'ओके, ये अनुभव कुछ और ही है, सालों से सर को देख रही हूं और अब वह सब करने का मौका मिल रहा है जो मैं करना चाहती थी। उनके साथ अभिनय, उनके साथ डांस, उनकी नजर उतारना, उनसे बात करना.. सब कुछ।'
 
रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म मिशन मजनूं से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय में भी नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में काम करने को लेकर रोमांचित हैं रश्मिका मंदाना