सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raqesh bapat and shamita shetty go for dinner date photo viral
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (11:30 IST)

राकेश बापट संग डिनर डेट पर गईं शमिता शेट्टी, तस्वीर शेयर कर बोलीं- तुम और मैं...

राकेश बापट संग डिनर डेट पर गईं शमिता शेट्टी, तस्वीर शेयर कर बोलीं- तुम और मैं... - raqesh bapat and shamita shetty go for dinner date photo viral
बिग बॉस ओटीटी के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच मजबूत बॉन्ड देखने को मिला। इस जोड़ी को फैंस से भी खूब प्यार मिला। दोनों अक्सर घर में रोमांटिक होते दिख जाते थे। वहीं बिग बॉस के बाद भी दोनों का खास रिश्ता बना हुआ है। 

 
हाल ही में राकेश बापट और शमिता शेट्टी को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। दोनों मुंबई के वरली इलाके में डिनर डेट के लिए पहुंचे थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
 
राकेश और शमिता ने रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी को पोज भी दिए। दोनों ने बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए तस्‍वीरें खिंचवाईं। इस दौरान दोनों बाहों में बाहें डाले नजर आए।
 
वहीं शमिता और राकेश ने अपने डिनर डेट की झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। इस तस्वीर में राकेश और शमिता एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए शमिता ने लिखा, 'तुम और मैं #shara'
 
बिग बॉस के घर में दोनों अक्सर एक दूसरे को किस करते और गले लगाते नजर आते थे। वक्त बितने के साथ-साथ दोनों का रिश्ता और भी मजबूत होता जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
रेड मोनोकिनी में परिणीति चोपड़ा ने ढाया कहर, हॉट तस्वीर वायरल