शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor spotted at kapoor bungalow rides his fancy cycle price will surprise you
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (14:09 IST)

साइकिल से अपने पुश्तैनी घर की मरम्मत का काम देखने पहुंचे रणबीर कपूर, जानिए कितनी है कीमत

साइकिल से अपने पुश्तैनी घर की मरम्मत का काम देखने पहुंचे रणबीर कपूर, जानिए कितनी है कीमत - ranbir kapoor spotted at kapoor bungalow rides his fancy cycle price will surprise you
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपने स्टाइल के लिए भी काफी फेमस है। हाल ही में रणबीर अपनी फैन्सी साइकिल चलाते नजर आए। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, रणबीर मुंबई के पाली हिल स्थित अपने दादाजी के घर के बाहर स्पॉट हुए हैं। इस वक्त उनके दादाजी के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है। इस दौरान रणबीर अपनी नई फैन्सी ऑटोमैटिक साइकिल के साथ दिखाई। उनके साथ उनकी मां नीतू कूपर भी साथ थीं। 
 
घर के रेनोवेशन का काम देखने जहां रणबीर कपूर साइकिल से पहुंचे थे वहीं, नीतू कपूर कार से आई थीं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर और नीतू साथ में घर से बाहर निकलते हैं। दोनों फेस पर मास्क पहने हुए दिखाई दिए। इसके बाद रणबीर अपनी साइकिल से रवाना हो गए। वहीं, मां नीतू अपनी कार पर बैठकर चली जाती हैं।
 
खबरों की मानें तो रणबीर कपूर जिस साइकिल पर बैठे थे वो Copenhagen कंपनी की है। इस साइकिल की खासियत ये है कि इसे फोल्ड भी किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
 
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह पहली बार आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस साइंस फिक्शन ड्रामा के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। इस फिलम के अलावा रणबीर 'शमशेरा' में काम करते दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
इस किताब पर आधारित है महेंद्र सिंह धोनी की डेब्यू वेब सीरीज, जानें डिटेल