• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ramanand sagars great granddaughter sakshi chopra accused netflix show makers of sexual harassment
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 24 जून 2023 (17:27 IST)

रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स के मेकर्स पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स के मेकर्स पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप | ramanand sagars great granddaughter sakshi chopra accused netflix show makers of sexual harassment
sakshi chopra : 'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा अपनी बोल्डनेस और ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं अब साक्षी चोपह़ा अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा करके सुर्खियों में आ गई हैं। साक्षी ने नेटफ्लिक्स के एक शो के मेकर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस शो में उन्होंने काम किया था।
 
साक्षी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इसका खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि शो के मेकर्स ने कथित तौर पर उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। साथ ही उन्होंने मेकर्स पर धोखाधड़ी और झूठे आश्वासन का आरोप भी लगाया है। 
 
साक्षी चोपड़ा ने लिखा, नेटफ्लिक्स इंडिया के सोल प्रोड्कशन्स में मेरा यौन उत्पीड़न हुआ। क्योंकि मैं कपड़े पहनने में बहुत बोल्ड हूं, तो उन्होंने मान लिया कि मुझे इस गंदगी से कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं अपने म्यूजिक, परिवार और शांति को एंजॉय करती हूं। मैं अपने जीवन में बस यही चाहती हूं। मैं बहुत क्लियर थी कि अगर मुझे किसी दिन कोई नहीं कॉल आती है, तो मैं मां के बिना इसे साइन नहीं कर सकती। इसलिए उन्होंने इन सभी चीजों का वादा किया और मेरे अंदर आने के बाद उन्हें नजरअंदाज कर दिया। 
 
साक्षी ने लिखाल मृदुल ने खुलेआम मेरे ब्रेस्ट और के बारे में बात की, ताकि वे इसे रिकॉर्ड करें और सभी को सुनाने के लिए चलाएं, साथ ही मुझे भी सुनाएं। एक साल तक उन्होंने मुझे कहा कि यह केवल एक गेम शो है- क्या? नेटफ्लिक्स, Solproductions, fazila, Sanvari Nair और kamna menezes ने उसे मेरे साथ बंद करके उसी घर में रहने की अनुमति दी। मैं यह भी नहीं बता सकती कि वह कितना दम घुटने वाला था।
 
उन्होंने कहा, मेरी मां को पता नहीं था कि शो में क्या चल रहा है क्योंकि वे हर कॉल और मैसेज पर नजर रख रहे थे और जब मैंने उन्हें इन कामों और यौन उत्पीड़न के बारे में बताने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे हाथ से फोन छीन लिया, इसके बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुझे और कॉल करने दो। मैं उनसे बस इतना ही कह सकती थी कि मुझे किसी भी तरह इस शो से बाहर निकाल दीजिए।
 
साक्षी चोपड़ा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह शो फिलहाल नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हो रहा है और इसमें पार्थ समथान, मृदुल मधोक और रूही सिंह जैसे कंटेस्टेंट्स हैं। नेटफ्लिक्स ने अभी तक अपने ऊपर लगे आरोपों पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मशहूर फिल्म निर्माता-एक्टर कुलजीत पाल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस