रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rakul preet singh wearing t shirt in this unique way video viral
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अप्रैल 2020 (19:04 IST)

रकुल प्रीत सिंह ने लिया टी-शर्ट चैलेंज, दीवार पर उलटा लटककर पहनी टी-शर्ट

रकुल प्रीत सिंह ने लिया टी-शर्ट चैलेंज, दीवार पर उलटा लटककर पहनी टी-शर्ट - rakul preet singh wearing t shirt in this unique way video viral
कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त सभी घर में बंद हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना काम छोड़कर घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हालांकि इस बीच वह सोशल मीडिया पर अपने कुछ एंटरटेनिंग फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब इस बीच रकुल प्रीत सिंह ने अपना ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स भी चकरा गए।

 
दरअसल, रकुल दीवार पर उल्टा लटककर एक हाथ से टी-शर्ट पहनती नजर आ रही हैं । रकुल प्रीत ने अपने वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री की अन्य शख्सियत को नोमिनेट किया है।
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर टी-शर्ट चैलेंज छाया हुआ है। यह चैलेंज बीते दिनों तब शुरू हुआ जब 'स्पाइडर-मैन' फेम टॉम हॉलैंड ने दीवार के सहारे हैंडस्टैंड पर टी-शर्ट पहनने की कोशिश की।
 
रकुल प्रीत सिंह ने वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, 'क्वारनटीन में साधारण रूप से अपनी टी-शर्ट पहनने के तरीके से बोर हो रही थी। इसलिए ये आप सबके लिए टास्क है। ये सुपर एलिवेटेड प्लैंक है।' रकुल ने ऐक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती और आकांक्षा राजन पूर को चैलेंज दिया है।
 
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच रकुल गुरुग्राम में उनके घर के पास झुग्गियों में अपना गुजर बसर करने वाले 200 परिवारों की मदद कर रही हैं। उनका कहना है कि यह अपना आभार व्यक्त करने का उनका एक छोटा सा प्रयास है।