• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant claims she and her family will not get covid 19 video goes viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 मई 2021 (16:15 IST)

राखी सावंत का दावा- मुझे और मेरी फैमिली को कभी नहीं होगा कोरोना, बताई यह वजह

राखी सावंत का दावा- मुझे और मेरी फैमिली को कभी नहीं होगा कोरोना, बताई यह वजह - rakhi sawant claims she and her family will not get covid 19 video goes viral
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर ऐसे बयान देती है कि लोग हैरान हो जाते हैं। इन दिनों देश में कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रखी है। हर दिन लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच राखी सावंत ने दावा किया है कि वो कोरोनावायरस की चपेट में नहीं आ सकती हैं। इस दावे के पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।

 
राखी सावंत का एक वीडिटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी दावा कर रही हैं कि उन्‍हें या उनकी फैमिली को कभी कोरोना नहीं होगा, क्‍योंकि उनके शरीर में यीशू का पवित्र लहू है। राखी के वीडियो पर तमाम तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं।
 
वहीं राखी ने देश में वैक्सीन की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि उनके हिस्से की वैक्सीन जरूरतमंद को लगा दी जाए। राखी ने निक्की तंबोली के भाई के निधन पर भी दुख जाहिर किया। उन्होंने बताया कि बिग बॉस में अक्सर निक्की अपने भाई के बारे में बात करती थीं। 
 
राखी ने कंगना के ट्विटर सस्पेंड होने के मु्द्दे पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि, इस तरह की भड़काऊं बातें करना भी देश के साथ गद्दारी करने जैसा है। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में पति ने आजमाया कमाल का IDEA : खूब हंसाएगा यह जोक