बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prabhas shares Pooja Hegde first look from upcoming film radhe shyam on her birthday
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (14:04 IST)

पूजा हेगड़े के बर्थडे पर सामने आया Radhe Shyam से उनका फर्स्ट लुक, प्रभास बोले- हैप्पी बर्थडे ‘प्रेरणा’

पूजा हेगड़े के बर्थडे पर सामने आया Radhe Shyam से उनका फर्स्ट लुक, प्रभास बोले- हैप्पी बर्थडे ‘प्रेरणा’ - Prabhas shares Pooja Hegde first look from upcoming film radhe shyam on her birthday
एक्ट्रस पूजा हेगड़े आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके फैंस की तरह उनके साथी कलाकार भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस खास मौके उनकी अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ के को-स्टार प्रभास ने उनका फर्स्ट लुक जारी करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस तस्वीर में पूजा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पूजा का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ‍लिखा- ‘हमारी प्रेरणा, पूजा हेगड़े को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।’ प्रभास ने जैसे ही यह पोस्टर शेयर किया तो फैन्स कॉमेंट करते हुए पूजा हेगड़े को बधाई देने लगे।

तस्वीर में पूजा ग्रीन कलर की ड्रेस के ऊपर फ्लोरल ओवरकोट पहने नजर आ रही हैं और उन्होंने सिर पर स्कार्फ बांध रखा है। इसके अलावा, पोस्टर में प्रभास की एक छोटी-सी झलक भी दिख रही है। वह पूजा के सामने बैठे नजर आ रहे हैं।



रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास फिल्म में पाम रीडर की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं पूजा म्यूजिक टीचर का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को तमिल, मलयालम के अलावा हिंदी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल की जनवरी में शुरू हुई थी।

बताते चलें, पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ के जरिये रितिक रोशन के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद पूजा मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नजर आई थीं। अब खबरों की मानें तो पूजा जल्द सुपरस्टार सलमान खान संग रोमांस करती दिखाई दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें
कुछ 'शेर' याद आ गए : शेर और शेरनी की यह बातचीत हंसा देगी आपको