शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. notice issued to bobby deol prakash jha by jodhpur court in a case filed against web series ashram
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (15:26 IST)

वेब सीरीज 'आश्रम' को लेकर बढ़ा बवाल, बॉबी देओल और प्रकाश झा को कोर्ट ने भेजा नोटिस

वेब सीरीज 'आश्रम' को लेकर बढ़ा बवाल, बॉबी देओल और प्रकाश झा को कोर्ट ने भेजा नोटिस - notice issued to bobby deol prakash jha by jodhpur court in a case filed against web series ashram
बॉबी देओल की हिट वेब सीरीज 'आश्रम' पर बवाल बढ़ता जा रहा है। वेब सीरीज के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे है। अब जोधपुर कोर्ट ने बॉबी देओल और निर्माता प्रकाश झा को एक नोटिस जारी किया है।

 
जिला और सेशन कोर्ट में रविंद्र जोशी की अदालत ने यह आदेश वकील कुश खंडेलवाल की याचिका पर दिए हैं। हालांकि कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश देने से इनकार किया है। मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।
 
बता दें कि इस सीरीज में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाई है। सीरीज में दिखाया गया है कि बाबा निराला अपने आध्यात्मिक आश्रम की आड़ में ड्रग्स और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे कामों में संलिप्त है। 
 
'आश्रम' में बॉबी देओल के अलावा अदितित पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
ये भी पढ़ें
'द कपिल शर्मा शो' से निकाले जाने की खबरों पर भारती सिंह ने लगाया विराम, तस्वीरें शेयर कर लिखी यह बात