बैंकॉक की सड़कों पर कपड़े बेचती नजर आईं नोरा फतेही, वीडियो हुआ वायरल
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। 'दिलबर' और 'कमरिया' जैसे गानों से धमाल मचा चुकीं नोरा फतेही इन दिनों बैंकॉक की खूबसूरत वादियों का मजा ले रही हैं।
नोरा फतेही बैंकॉक में जमकर मस्ती कर रही हैं। हाल ही में इनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नोरा जो कर रही हैं उसे देखने के बाद शायद आपको भरोसा ना हो। नोरा का जो नया वीडियो सामने आया है उसमें वो बैंकॉक की लोकल मार्केट में कपड़े बेचती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में नोरा जमीन पर बैठकर ग्राहकों को कपड़े दिखा रही हैं। उनके आस-पास कपड़ों का ढेर पड़ा हुआ है। नोरा पीच कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं, वे किसी ग्राहक को हरे रंग का कपड़ा दिखा रही हैं। वीडियो में नोरा खुश नजर आ रही हैं। उनका बिना मेकअप वाला लुक किसी सेल्सपर्सन जैसा लग रहा है।
नोरा ग्राहकों को कपड़े दिखाकर मोल-भाव कर रही हैं। खास बात यह है कि नोरा ने वहां की स्थानीय भाषा में ग्राहकों से डील की। फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ये वीडियो देखकर चौंक भी रहे हैं कि नोरा विदेश में ये क्या कर रही हैं।
हाल ही में नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आईं। फिल्म में उन्होंने लैटिन अमेरिकन लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में नोरा के किरदार की शूटिंग माल्टा में की गई थी, यहां तक कि नोरा ने भारत के लिए अमेरिकन भाषा भी सीखी। नोरा फतेही जल्द ही फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगी जो 24 जनवरी साल 2020 को रिलीज होगी।