शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Musician Aadesh Srivastava
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (20:11 IST)

बीमार संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की कीमोथेरेपी की बंद

बीमार संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की कीमोथेरेपी की बंद - Musician Aadesh Srivastava
मुंबई। कैंसर जैसे घातक रोग से जूझ रहे संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने उन्हें कीमोथेरेपी देने से रोक दिया है। आदेश (48) का पिछले 44 दिनों से अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
आदेश के साले और संगीतकार ललित पंडित ने बताया, उनकी कीमोथेरेपी चल रही है लेकिन वे इस पर प्रतिक्रिया नहीं कर रहे हैं। इसलिए चिकित्सकों ने उन्हें कीमोथेरेपी देनी बंद कर दी है। उनके पास एक वैकल्पिक थ्योरी है। चिकित्सक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और आदेश बहादुरी से लड़ रहे हैं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान समेत फिल्म जगत के उनके साथी उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं।
 
ललित ने कहा, अमितजी (अमिताभ बच्चन) फोन पर उनके स्वास्थ्य के बारे में नियमित रूप से पूछताछ कर रहे हैं। वे बेहद मददगार रहे हैं। इसके अलावा, शाहरुख खान उन्हें देखने के लिए आए थे। 
 
टीना अंबानी दो बार उन्हें देखने आ चुकी हैं। वह विशेष ख्‍याल रख रही हैं। संगीत जगत से शान, सोनू निगम, कुमार शानू, अल्का याग्निक और उदित नारायण भी नियमित रूप से उनसे मिलने आते हैं। शेखर कपूर, गोविंद निहलानी, पूनम ढिल्लो और अन्य भी उन्हें देखने आए थे।
 
आदेश ने ‘चलते चलते’, ‘बाबुल’, ‘बागबान’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘राजनीति’ और ‘देव’ समेत कई अन्य फिल्मों में संगीत दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
व्हाट्सएप कॉर्नर : तीसरी शादी