मोहेंजो दारो फ्लॉप और वरुण धवन की फिल्म बंद हुई
किसी भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस परिणाम का असर कहां तक होता है ये बात वरुण धवन महसूस कर रहे होंगे। 'मोहेंजो दारो' से वरुण का किसी भी तरह का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इस फिल्म के असफल होने का असर उन पर भी हुआ है और बेचारे वरुण की एक फिल्म बंद हो गई।
मोहेंजो दारो के प्रदर्शन के पूर्व ही फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बनाने की योजना तैयार कर ली थी। शिवाजी के रोल के लिए उन्होंने वरुण धवन को राजी भी कर लिया था। अपने करियर के शुरुआती दौर में ही इतना अहम किरदार मिलने पर वरुण की खुशियों का ठिकाना नहीं था।
मोहेंजो दारो असफल रही और आशुतोष की फिल्म पर पैसा लगाने वालों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। शिवाजी पर फिल्म एक बड़ा प्रोजेक्ट था जिसका बजट बहुत ज्यादा था। मोहेंजो दारो की नाकामयाबी के आधार पर दो निष्कर्ष निकाले गए। एक तो आशुतोष पर से भरोसा उठ गया और दूसरा ये कि दर्शकों को इतिहास आधारित फिल्मों में रूचि नहीं है। लिहाजा शिवाजी पर बनने वाली फिल्म बंद हो गई।
सुनने में आया है कि रितेश देशमुख भी शिवाजी पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन रितेश की फिल्म मराठी में होगी।