सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mithun Chakraborty, Mimoh, Madalsa, Marriage, Photo
Written By

देखिए मिथुन के बेटे मिमोह की शादी के फोटो

देखिए मिथुन के बेटे मिमोह की शादी के फोटो - Mithun Chakraborty, Mimoh, Madalsa, Marriage, Photo
तमाम विवादों के बीच मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह 10 जुलाई को मदालसा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। यह शादी 7 जुलाई को तय हुई थी, लेकिन 10 जुलाई को हुई। वैसे कहा जा रहा है कि रजिस्टर्ड मैरिज 7 को ही गई, लेकिन रि‍ति-रिवाजों से आज हुई। 
 
गौरतलब है कि एक लड़की ने मिमोह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। रेप, अबॉर्शन, धमकी जैसे आरोप मिमोह के विरुद्ध लगे। उनकी मां योगिता बाली पर भी धमकाने का आरोप लगा और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सूत्रों के अनुसार मदालसा की मां शीतल शर्मा इन आरोपों से बिलकुल प्रभावित नहीं हैं। उनका कहना है कि सच्चाई क्या है वे ये जानती हैं। लिहाजा उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। 
 
इस दौरान महाअक्षय ने जहां गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी है, वहीं मदालसा ने रेड और गोल्डन साड़ी पहनी। दोनों काफी खुश लग रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
मुंबई की बारिश में हीना पांचाल ने लगाई 'आग' देखें हॉट फोटो