रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mandana karimi on shooting intimate scenes after lockdown
Written By

मंदाना करीमी बोलीं- कोविड-19 के बाद इंटीमेट सीन की शूटिंग में आएगा बदलाव

मंदाना करीमी बोलीं- कोविड-19 के बाद इंटीमेट सीन की शूटिंग में आएगा बदलाव - mandana karimi on shooting intimate scenes after lockdown
मॉडल से एक्ट्रेस बनीं अभिनेत्री बनीं मंदाना करीमी वेब सीरीज 'द कैसीनो' के साथ वापसी कर रही हैं। मंदाना करीमी अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं। मंदाना का कहना है कि कोविड-19 के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की बात को ध्यान में रखते हुए इंटीमेट दृश्यों को फिल्माने के तौर-तरीके में बदलाव आएगा।

 
मंदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मुझे लगता है कि कोविड-19 के बाद पर्दे पर अंतरंग दृश्यों के प्रक्षेपण और इन्हें फिल्माने के तौर-तरीकों में बदलाव आएगा। हम सभी नए नियमों से अवगत हैं और यह जान चुके हैं कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग हमारी सभ्यता का हिस्सा बन गया है। यह भी सच है कि अगर हम आश्वस्त हो भी जाए कि अब हम सुरक्षित हैं, यह हमारे दिमाग पर काफी लंबे समय तक बना रहेगा।
 
उन्होंने कहा, मैं एक ईरानी हूं, मैंने बहुत सी ईरानी फिल्में देखी हैं, जहां किसी रिश्ते में अंतरंगता बिना शारीरिक प्रदर्शन के होता है। एक कलाकार, एक कहानीकार के तौर पर हम हमेशा किसी कहानी को बताने के तरीकों को तलाशते हैं, उन चीजों को दिखाते हैं, जिन्हें दिखाना पसंद करते हैं, तो मुझे लगता है कि आने वाले समय में हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंटीमेट दृश्यों को दिखाने के नए तरीकों को ढूंढ़ निकालेंगे। इस संदर्भ में हम ईरानी फिल्मों से मदद ले सकते हैं।
 
बता दें कि फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' और 'भाग जॉनी' के साथ-साथ 'बिग बॉस' हिस्सा बनीं मंदाना करीमी अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। आगामी वेब सीरीज 'द कसीनो' में वह महत्वपूर्म किरदार निभा रहीं हैं। हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस शो को 12 जून से जी5 पर प्रसारित किया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
कोई गहरी बात लिखूं :मजेदार है जोक