शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kriti Sanon to do action in Anurag Kashyap next
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (16:01 IST)

गणपत के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म में भी कृति सेनन करेंगी एक्शन

Kriti Sanon to do action in Anurag Kashyap next गणपत के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म में भी कृति सेनन करेंगी एक्शन - Kriti Sanon to do action in Anurag Kashyap next
कृति सेनन वर्तमान में बॉलीवुड के प्रमुख नामों में से एक है, जो 2022 में 5 रिलीज के साथ दिखेंगी। युवा अभिनेत्री ने विभिन्न शैलियों में भूमिकाएं निभाते हुए अपनी बहुमुखी प्रतिभा को बार-बार साबित किया है और जाहिर तौर पर दर्शकों को अनुराग कश्यप द्वारा अभिनीत उनकी आगामी फिल्म में भी अभिनेत्री को एक्शन दृश्यों का प्रदर्शन करने को मिलेगा।
 
हाल ही में एक साक्षात्कार में कश्यप के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, कृति कहती हैं - "मैं बस इतना ही कहूंगी, इस फिल्म पर भी अनुराग कश्यप की छाप है। इसकी कहानी थोड़ी अजीब है और मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह एक अलग तरह का किरदार है। इसमें बहुत सारा एक्शन भी शामिल है। मैंने अभी-अभी गणपत फिल्म की है और मैंने एक्शन का आनंद लेना शुरू कर दिया है। अनुराग की फिल्म में भी काफी एक्शन है जिसके लिए मैं उत्साहित हूं।"
 
गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ और फिर अनुराग कश्यप की फिल्म में एक्शन सीन करते हुए प्रमुख अभिनेत्री को देखना निश्चित रूप से रोमांचक होगा।
 
 इनके अलावा, उनकी कुछ अन्य बड़ी रिलीज़ भी हैं, जिनमें प्रभास के साथ 'आदिपुरुष', अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे', टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत', वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' और कार्तिक आर्यन के साथ 'शहज़ादा' शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
पंडित बिरजू महाराज के बारे में प्राची शाह पंड्या ने वेबदुनिया से की बात