शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 katrina kaif breaks silence on suhaagraat
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (14:40 IST)

कॉफी विद करण 7 : कैटरीना कैफ ने बताया सुहागरात से जुड़ी उलझनों का समाधान

कॉफी विद करण 7 : कैटरीना कैफ ने बताया सुहागरात से जुड़ी उलझनों का समाधान | koffee with karan 7 katrina kaif breaks silence on suhaagraat
करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' सुर्खियों में हैं। इस शो में कई स्टार्स दिलचस्प राज खोलते नजर आते हैं। शो के दसवें एपिसोड में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं। सीजन की पहली तिकड़ी को चिह्नित करते हुए, तीनों ने इस मौके पर ब्रोमांस, लव इंटरेस्ट और सुहागरात के कॉन्सेप्ट पर चर्चा की।

 
बॉलीवुड में शादियों की भरमार होने के साथ, सुहागरात की चर्चा कॉफी विद करण काउच से दूर नहीं हो सकती। जहां, आलिया भट्ट ने सुहागरात के कॉन्सेप्ट को एक मिथक के रूप में खारिज कर दिया, वहीं, कैटरीना कैफ ने थके हुए जोड़ों को फॉलो करने के लिए एक बेहतर समाधान साझा किया।
 
कैटरीना कैफ ने न्यूलीवेड कपल को मजेदार टिप दी है। करण जौहर कैटरीना कैफ से कहते हैं, आलिया भट्ट ने कहा था कि सुहागरात के लिए टाइम नहीं होता। इस पर कैटरीना कैफ कहती हैं, 'यह हमेशा सुहाग रात होना जरूरी नहीं है। यह एक सुहाग दिन भी हो सकता है।'
 
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सुहागरात के हाइप की वजह से संघर्ष कर रहे जोड़ों के लिए, कैटरीना कैफ का तर्क लॉजिक से भरा है। शो में तीनों गेस्ट्स ने काफी एंटरटेन किया है। 
 
कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी कॉफी विद कणर में अपनी फिल्म 'फोन भूत' को प्रमोश करने आए हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
जब सलमान खान को टीचर ने कर दिया था क्लास से बाहर