गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena Kapoor Tabu Kriti Sanon starerr Thw Crew Teaser Out film release on 29 March
Last Updated : शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (16:18 IST)

धड़कनें बढ़ाने आ रहीं करीना, तब्बू और कृति, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी The Crew, टीजर रिलीज

मेकर्स 'द क्रू' के एक बिल्कुल नए टाइटल की घोषणा भी जल्द करने वाले हैं

Kareena Kapoor Tabu Kriti Sanon starerr Thw Crew Teaser Out film release on 29 March - Kareena Kapoor Tabu Kriti Sanon starerr Thw Crew Teaser Out film release on 29 March
The Crew Movie Teaser: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेन जल्द ही फिल्म 'द क्रू' में साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी नजर आने वाले हैं। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 
 
इसके अलावा मेकर्स 'द क्रू' के एक बिल्कुल नए टाइटल की घोषणा भी करेंगे और कुछ ही दिनों में एक नया पोस्टर भी लॉन्च करने की तैयारी में है। 
 
टीजर की शुरुआत प्लेन्स के उड़ने और एक्ट्रेसेज के नाम रिवली होने से होगी है। वीडियो में सुनाई दे रहा है, 'देवियों और सज्जनों मैं आपका कैप्टन बात कर रहा हूं। आज की फ्लाइट में आप सबका स्वागत है। हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा। लेकिन आप सभी से एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइट बांध लें ताकि दिल बाहर ना गिर जाए।'
 
इसके बाद टीजर में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन एयरहोस्टेस की यूनिफॉर्म में नजर आती हैं। हालांकि वीडियो में उनका बैकसाइड नजर आ रहा है। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
स्ट्रगलिंग एयरलाइन इंडस्ट्री के बैकड्राप  पर बेस्ड यह फिल्म तीन वर्किंग महिलाओं के जीवन की यात्रा करेगी, जो कुछ अनुचित परिस्थितियों का सामना करती है और झूठ के जाल में फंस जाती हैं। इस फिल्म की शूटिंग मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर मार्च 2023 में शुरू की थी। अब आखिरकार वे फिल्म की नई रिलीज़ डेट, 29 मार्च 2024 के साथ एक और एक्साइटिंग घोषणा के साथ सामने आ चुके है।
 
ये फिल्म एकता आर कपूर और रिया कपूर का तीसरा सहयोग है। वहीं फिल्म की न्यू रिलीज़ डेट की घोषणा ने वास्तव में फिल्म के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ा देती है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज का काउंटडाउन भी शुरू हो गई है और  इस बीच लोगों को अब 'द क्रू' के नए टाइटल का इंतजार रहेगा।
 
राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित, फिल्म की शूटिंग पूरे भारत में विभिन्न लोकेशन्स पर की गई है, जिसमें से ज्यादातर शूटिंग मुंबई में हुई है। 'द क्रू' बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क के लिए एक बड़ी रिलीज होने जा रही है और 29 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।