• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor khan speaks out over rangoon failure at box offcie
Written By

रंगून फ्लॉप होने पर यह क्या बोल दिया करीना कपूर खान ने!

रंगून फ्लॉप होने पर यह क्या बोल दिया करीना कपूर खान ने! - kareena kapoor khan speaks out over rangoon failure at box offcie
करीना कपूर खान मुंबई में एक चैनल लांच के कार्यक्रम में पहुंची। यहां हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नजर आईं और सैफ अली खान की फिल्म रंगून को लेकर भी उन्होंने भरपूर अपनी राय जाहिर की। 


 
 
जब उनसे पूछा गया कि रंगून के बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिरने को लेकर उनकी क्या राय है तो करीना ने कहा कि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर अच्छी या बुरी नहीं बताई जा सकतीं। विशाल भारद्वाज की फिल्में हमेशा कलात्मक होती हैं और कुछ फिल्में कलाकारों की प्रशंसा के लिए होती हैं। गौरतलब है कि फिल्म की स्क्रीनिंग का हिस्सा बन चुकी करीना ने कहा था कि उन्हें लग रहा है फिल्म साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बनेगी। 
ये भी पढ़ें
सुनील शेट्टी के पिता की अंतिम यात्रा (फोटो)