गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar confirms koffee with karan 7 will stream on ott platform
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मई 2022 (12:46 IST)

करण जौहर का 'कॉफी विद करण' नहीं हो रहा बंद, इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा स्ट्रीम शो

करण जौहर का 'कॉफी विद करण' नहीं हो रहा बंद, इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा स्ट्रीम शो | karan johar confirms koffee with karan 7 will stream on ott platform
करण जौहर ने हाल ही में अपने पॉपुलर रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' के अगले सीजन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद फैंस काफी निराश हो गए थे। करण जौहर ने कहा था कि 'कॉफी विद करण' का नया सीजन नहीं आ रहा है।
 
 
लेकिन अब करण जौहर की नई पोस्ट पढ़कर फैंस के चेहरे पर खुशी एक बार फिर लौट आई है। दरअसल, करण जौहर का पहला अनाउंसमेंट अधूरा था, जिसे उन्होंने अब पूरा किया है। 'कॉफी विद करण' का नया सीजन टीवी पर नहीं बल्कि इस बार ओटीटी पर आएगा।
 
करण जौहर अपने नए पोस्ट में लिखा, 'कॉफी विद करण नहीं लौटेगा... टीवी पर! क्योंकि हर महान कहानी को एक अच्छे मोड़ की आवश्यकता होती है, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कॉफी विद करण का सीजन 7 विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। देश भर से बड़े फिल्मी सितारे काउच पर लौटेंगे और कॉफी पीते हुए काफी कुछ खुलासा करेंगे।
 
उन्होंने लिखा, यहां गेम्स होंगे, अफवाहों पर लगाम लगाया जाएगा और अंदर की बातें होंगी। प्यार, नुकसान और उन सबके बारे में जो हमने पिछले कुछ वर्षों में झेला है। कॉफी विद करण जल्द ही आ रहा है केवल डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर।
 
बता दें कि इससे पहले करण जौहर ने पोस्ट कर लिखा था। 'कॉफी विद करण के 6 सीजन मेरी और आपकी लाइफ का एक खास हिस्सा रहे हैं। मैं ये सोचता हूं कि इस शो ने कुछ तो प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इतिहास में अपनी कहीं तो जगह बनाई है, लेकिन अब यह अनाउंस करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है कि कॉफी विद करण अब नहीं लौट रहा है।
 
ये भी पढ़ें
जल्द आने वाला है 'पंचायत' का दूसरा सीजन, उससे पहले हो रही सीजन 1 को स्ट्रीम करने की मांग