बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma apologizes to fan this reason
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मई 2022 (12:14 IST)

कपिल शर्मा ने फैन से मांगी माफी, खास गिफ्ट लेकर लखनऊ से आया था मुंबई

कपिल शर्मा ने फैन से मांगी माफी, खास गिफ्ट लेकर लखनऊ से आया था मुंबई | kapil sharma apologizes to fan this reason
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। कपिल सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। वह ट्विटर के जरिए अक्सर पुराने किस्से और अपने शो के अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने एक फैन से माफी मांगी है।

 
मनीष गुप्ता नाम के कपिल के फैन ने ट्वीट किया, नमस्ते कपिल शर्मा सर। मैं मनीष गुप्ता, मैंने स्केच बनाया था आपका, अक्षय कुमार सर, मानुषी छिल्लर का। आपकी पूरी टीम मेंबर के लिए। आज मैं आपके शो में आया था देने के लिए पर उन्होंने मुझे परमिशन नहीं दी। लखनऊ से आया था मैं इतनी दूर से।
 
जब यह ट्वीट कपिल ने देखा तो उन्होंने अपने फैन से माफी मांगी। कपिल ने ट्वीट किया, 'इस सुंदर स्केच के लिए धन्यवाद मनीष, असुविधा के लिए खेद है, स्टूडियो पूरा भरा होने की वजह से आपको अंदर आने की अनुमति नहीं मिल सकी, फिर कभी मिलते हैं। ढेर सारा प्यार।'
 
बता दें कि कपिल शर्मा शो में जल्द ही अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अपनी फिल्म पृथ्वीराज का प्रमोशन करती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। 
 
ये भी पढ़ें
ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं सोनाली बेन्द्रे, 'द ब्रोकन न्यूज' में आएंगी नजर