गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut starrer south film chandramukhi 2 shooting completed
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (13:11 IST)

साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं कंगना रनौट, खत्म हुई फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग

साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं कंगना रनौट, खत्म हुई फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग | kangana ranaut starrer south film chandramukhi 2 shooting completed
kangana ranaut film Chandramukhi 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। कंगना जल्द ही राघव लॉरेंस स्टारर फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म साल 2005 में आई पी वासु की कॉमेडी-हॉरर फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। इसमें वादिवेलु, राधिका सरतकुमार और लक्ष्मी मेनन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
 
अब कंगना रनौट की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम की एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। 'चंद्रमुखी 2' का निर्माण ‘लाइका प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले किया गया है। 
 
मेकर्स ने लिखा, चंद्रमुखी-2 की शूटिंग पूरी हो गई है। हम लोगों को यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाने की अपनी उत्सुकता को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
 
बता दें कि 'चंद्रमुखी 2' के साथ वासु एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में वापस लौट रहे हैं। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एम. एम. कीरावनी ने दिया है। मेकर्स इस फिल्म को15 सितंबर को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'सत्यप्रेम की कथा' के गानों में नंगे पैर गरबा करते दिखेंगी कियारा आडवाणी