• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham to produce hindi remake of malayalam film ayyappanum koshiyum
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (10:18 IST)

साउथ की इस हिट फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाएंगे जॉन अब्राहम, खरीदे राइट्स

साउथ की इस हिट फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाएंगे जॉन अब्राहम, खरीदे राइट्स - john abraham to produce hindi remake of malayalam film ayyappanum koshiyum
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' के राइट्स खरीद लिए हैं। इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन ने लीड रोल निभाए थे। अब इस धमाकेदार एक्शन फिल्म को जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले हिन्दी में बनाए जाने की तैयारी है।

 
इस बारे में ऐलान करते हुए जॉन अब्राहम ने ट्वीट कर लिखा, ‘अय्यप्पनम कोशियुम, एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक्शन, थ्रिल और एक जबरदस्त कहानी का बेहतरीन मेल है। जेए एंटरटेनमेंट के तहत हम ऐसी शानदार कहानियों को लोगों के बीच लेकर आने के लिए उत्साहित हैं। हमें उम्मीद हैं कि हम हिंदी में एक बेहतरीन फिल्म लेकर आने वाले हे।’
 
उन्होंने लिखा, यह फिल्म हमारी भविष्य की योजनाओं पर भी सटीक बैठती है क्योंकि हमारा मानना है कि कोविड-19 आपदा के तुरंत बाद प्रभावी व मनोरंजक परियोजनाओं के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपनी वापसी करेगी।
 
बता दें कि मूल रुप से मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी और एक रिटायर्ड हवलदार के ईगो क्लैश के ईर्द-गिर्द घूमती हैं। फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार बीजू मेनन ने निभाया था। जबकि हवलदार कोशी कुरियन का किरदार पृथ्वीराज व्यापन नायर ने निभाया था। 
 
हालांकि अभी ये तय नहीं है कि हिन्दी में बनने वाली इस फिल्म में लीड रोल कौन निभाएगा। बता दें कि इससे पहले जॉन अब्राहम विक्की डोनर, फोर्स 2 और मद्रास कैफे जैसी शानदार फिल्में बतौर निर्माता दे चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
घरेलू फ्लाइट्स शुरू होते ही दिल्ली के लिए रवाना हुईं राधिका मदान, बोलीं- मां मैं आ रही हूं