मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor revels she sexualised at the age of 13

जाह्नवी कपूर 13 साल की उम्र में हुई थीं सेक्सुअलाइज्ड, अश्लील साइट पर तस्वीरें हुई थी वायरल

janhvi kapoor revels she sexualised at the age of 13 - janhvi kapoor revels she sexualised at the age of 13
Janhvi Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर सुर्खियों में हैं। जाह्नवी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव और डायरेक्टर करण जौहर की एक इंटरव्यू सामने आया है। 
 
इस वीडियो में जाह्नवी कपूर ने बहुत कम उम्र में 'सेक्सुअलाइज़्ड' होने के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने करण जौहर संग बात करते हुए बताया कि जब वो महज 12-13 साल की थी तब सेक्शुअलाइज्ड हुई थीं। 
 
जाह्नवी कपूर ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि ये एक ऐसा पहलू है जिस पर मैं लंबे समय से ध्यान दे रही हूं। मुझे लगता है कि जब मैं 12-13 साल की थी तब पहली बार मुझे मीडिया द्वारा सेक्सुअलाइज महसूस हुआ था। मैं मां-पापा के साथ एक कार्यक्रम में गई थी जिसके बाद मीडिया में मेरी फोटोज थीं और सोशल मीडिया तो बस शुरू ही हुआ था। इसके बाद मुझे वो तस्वीरें पोर्न साइड पर मिलीं, और मेरे स्कूल के लड़के इसे देखकर हंस रहे थे।
 
जाह्नवी ने कहा, नेविगेट करना बहुत अजीब चीज है और मैं काफी लंबे समय से इसे नेविगेट कर रही हूं। मुझे लगता है कि मैं जहां से आई हूं उसके लिए मैं बहुत क्षमाप्रार्थी हूं और मुझे इससे उबरने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि और लोग इससे कहीं अधिक अलग अर्थों में निपटेंगे। 
 
उन्होंने कहा, मैं अब भी सोचती हूं कि जिस तरह से मैं इसे समझा रही हूं और इसके बारे में मेरे अनुभव बहुत सौभाग्यशाली हैं। लेकिन यह जटिल था.. एक तरह का चरित्र हनन होता है जिसका सामना एक लड़की को तब करना पड़ता है जब वह ऐसे कपड़े पहनती है जिससे ऐसा लगता है कि वह अपनी कामुकता के साथ सहज है।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान एक्टर बनने से पहले करना चाहते थे यह काम