रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Janhvi Kapoor is ready to follow the footsteps of mother Sridevi said this while stepping into the pan India industry
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (12:51 IST)

मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चलने के लिए जाह्नवी कपूर तैयार, पैन-इंडिया इंडस्ट्री में कदम बढ़ाते हुए कही यह बात

मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चलने के लिए जाह्नवी कपूर तैयार, पैन-इंडिया इंडस्ट्री में कदम बढ़ाते हुए कही यह बात | Janhvi Kapoor is ready to follow the footsteps of mother Sridevi said this while stepping into the pan India industry
Janhvi Kapoor Pan India Movie: जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की महान दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं। जाह्नवी ने अपनी शानदार और दमदार अभिनय से हिंदी सिनेमा में अपने लिए जगह बनाई है। बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद जाह्नवी अब साउथ इंडस्ट्री की तरफ भी रुख कर चुकी हैं। 
 
जाह्नवी जल्द ही साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में जाह्नवी एक सम्मेलन में शामिल हुई थी, जहां उससे जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के बारे में सवाल पूछा गया। 
 
इस पर जाह्नवी कपूर ने कहा, यह कहानी मम्मा से जुड़ी हुई है। उन्होंने और जूनियर एनटीआर सर के दादा एक साथ कई फिल्में की थीं, और वह काफी आइकॉनिक जोड़ी थीं। मम्मा हमेशा उनके साथ काम करके कई कहानियां बताती थीं। तो मैं बहुत उत्साहित थी, मुझे लगा कि मेरी जिंदगी एक पूर्ण चक्र बन गई है। हां, मैं बहुत उत्साहित थी, और यह अच्छा लग रहा है।
 
जाह्नवी, अपनी मां की वारिस बनने का दावा करते हुए, अपनी साउथ डेब्यू फिल्म 'देवरा' के लिए तैयार हो रही हैं। जब जाह्नवी की पहली झलक फिल्म से सामने आई, तो लोगों को ये देखकर खुशी हुई कि वो श्रीदेवी की तरह लग रही हैं। जिंदगी एक पूरे सर्किल की तरह बनाकर सामने आई हैं, क्योंकि जाह्नवी जूनियर एनटीआर के साथ अभिनय करने को तैयार है, और लेजेंडरी श्रीदेवी ने भी एनटीआर जूनियर के दादा के साथ कई फिल्में कीं थीं।
 
यह बस यही बताता है कि कैसे जाह्नवी अपनी आगामी रिलीज, देवरा के लिए अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां वह जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नागा चैतन्य की सीरीज 'धूथा' को मिल रहा भरपूर प्यार, दो हफ्तों से प्राइम वीडियो पर नबंर 1 पर कर रही ट्रेंड