शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez and yami gautam first look from film bhoot police out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (12:56 IST)

फिल्म 'भूत पुलिस' से सामने आया जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम का फर्स्ट लुक

फिल्म 'भूत पुलिस' से सामने आया जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम का फर्स्ट लुक - jacqueline fernandez and yami gautam first look from film bhoot police out
सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के बाद अब फिल्म 'भूत पुलिस' से जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। फिल्म में सैफ अली खान विभूति और अर्जुन कपूर चिरौंजी के किरदार में नजर आने वाले हैं।

 
वही इस फिल्म में कनिका नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते, फिल्म भूत पुलिस में मिलिए कनिका से।' 
 
पोस्टर में जैकलीन फर्नांडिस डेनिम, व्हाइट क्रॉप टॉप और विंटर जैकेट में नजर आ रही हैं। उन्होंने हाथ में हंटर पकड़ा हुआ है। 
 
यामी गौतम ने भी फिल्म से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में यामी गौतम इंटेंस लुक में हाथ में मशाल पकड़े नजर आ रही हैं। फिल्म में यामी माया नाम का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए यामी ने लिखा, 'अपनी खूबसूरती से सबको मंत्रमुग्ध करने माया आ गई।'
 
इस फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है। वहीं रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म भूत पुलिस को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
जानू मैं लेट हो जाऊंगी : चंट पत्नी का शरारती जोक