शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. instagram deletes kangana ranaut post on covid 19
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 मई 2021 (11:41 IST)

ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने भी लिया Kangana Ranaut पर एक्शन, डिलीट किया पोस्ट

instagram deletes kangana ranaut post on covid 19 - instagram deletes kangana ranaut post on covid 19
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर बेबाक अंदाज में पोस्ट शेयर करती रहती हैं। जिसकी वजह से बीते दिनों ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। बंगाल चुनाव के बाद एक्ट्रेस की आपत्त‍िजनक टिप्पणी पर एक्शन लेते हुए ट्व‍िटर ने स्थायी तौर पर कंगना के ट्व‍िटर अकाउंट को बंद कर दिया। 

 
अब इंस्टाग्राम ने भी कंगना के पोस्ट्स पर एक्शन लिया है। उनका एक पोस्ट इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है। दरअसल, कंगना ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो कोविड से संक्रमित हैं। उन्होंने कोरोना को मामूली सा फ्लू बताया था। उनके इसी पोस्ट पर विवाद हुआ तो इंस्टाग्राम ने ये कदम उठाया है। 

 
कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी। किसी की भावनाएं आहत हो गईं। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पे, लेकिन कोविड फैन क्लब। कमाल है। इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।
 
बता दें कि कंगना ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। 
 
उन्होंने लिखा था, मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी। अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा। आइए इस कोविड 19 को खत्म करें। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है। जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।
 
ये भी पढ़ें
डिलीवरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं Sameera Raddy, इतना हो गया था वजन