गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indian Idol 13 winner Rishi Singh takes home 25 lakh prize money and a car
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (10:44 IST)

'इंडियन आइडल 13' के विनर बने ऋषि सिंह, ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती कार और इतने लाख रुपए प्राइम मनी

'इंडियन आइडल 13' के विनर बने ऋषि सिंह, ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती कार और इतने लाख रुपए प्राइम मनी | Indian Idol 13 winner Rishi Singh takes home 25 lakh prize money and a car
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' को अपना विनर मिल गया है। अयोध्या के ऋषि सिंह इस सीजन के विनर बने हैं। ऋषि सिंह को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए प्राइम मनी और एक ब्रैंड न्यू मारुती एसयूवी कार इमान में मिली है। इंडियन आइडल 13 को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज कर रहे थे। वहीं आदित्य नारायण इस शो को होस्ट कर रहे थे। 

 
'इंडियन आइडल 13' के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षी कर पहुंची थीं। शो के फिनाले कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने भी इसमें शिरकत की। ऋषि सिंह जहां इस सीजन के विनर बने। वहीं देवोस्मिता राय फर्स्ट रनर अप रहीं।  
 
ऋषि सिंह शो की शुरुआत से ही सभी के फेवरेट बने हुए थे। ऑडिशन राउंड में ही ऋषि ने सभी को इंप्रेस कर दिया था। क्रिकेटर विराट कोहली भी ऋषि सिंह को फॉलो करते हैं। वहीं शो में पहुंचने वाले कई गेस्ट्स भी ऋषि को कई ऑफर दे चुके हैं। 
 
शो जीतने के बाद ऋषि सिंह को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल हुआ है। विनर बनने के बाद ऋषि सिंह ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब नानी के घर एडल्ट फिल्म देखते हुए पकड़े गए थे विक्रांत मेसी, वॉशरूम की लाइन में मिला था पहला एक्टिंग ऑफर