शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hollywood actress samantha lockwood react on her link up with salman khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जनवरी 2022 (13:55 IST)

क्या सामंथा लॉकवुड को डेट कर रहे सलमान खान? हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कही यह बात

क्या सामंथा लॉकवुड को डेट कर रहे सलमान खान? हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कही यह बात - hollywood actress samantha lockwood react on her link up with salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 56 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं। सलमान खान का नाम ऐसे तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा लेकिन किसी के साथ भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा। भाईजान की शादी को लेकर फैंस हमेशा से उत्सुक रहते है।

 
इन दिनों सलमान खान का नाम एक हॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड के साथ जुड़ रहा है। हाल ही में सलमान और सामंथा को साथ देखा गया था। वह भाईजान के पनवेल फार्महाउस पर भी नजर आई थीं जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि सामंथा सलमान की नई गर्लफ्रेंड हैं।
 
लेकिन अब खुद सामंथा ने सामने आकर सलमान खान संग अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने कहा, मुझे लगता है कि लोग ज्यादा बातें करते हैं। लोग कुछ भी नहीं के बारे में बहुत कुछ कह सकते हैं। मैं सलमान से मिली और वह बहुत अच्छे इंसान हैं। 
 
उन्होंने कहा, इस बारे में बस इतना ही कहना है। इसलिए मुझे नहीं पता कि लोगों की यह सोच कहां से आती है। मेरा मतलब है कि मैं उनसे और रितिक रोशन से मिली, लेकिन मेरे और रितिक के बारे में कोई कुछ नहीं कहता। इसलिए मुझे नहीं पता कि यह खबर कहां से आती है लेकिन जाहिर है, यह काफी अलग है।
 
सामंथा हाल ही में सलमान खान की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुई थीं। इस पर उन्होंने कहा, मैं सिर्फ सलमान को जानती थी। मैं उनसे पहले भी एक-दो बार मिल चुकी थी, इसलिए मेरे लिए वह एकमात्र सेलिब्रिटी थे जिन्हें मैं जानता थी।
 
ये भी पढ़ें
48 साल के हुए रितिक रोशन, बतौर बाल कलाकार शुरू किया था एक्टिंग करियर