गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday this reason bhumi pednekar does not want to date an actor
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (10:32 IST)

भूमि पेडनेकर नहीं करना चाहतीं किसी एक्टर को डेट, बताई थी यह वजह

happy birthday this reason bhumi pednekar does not want to date an actor - happy birthday this reason bhumi pednekar does not want to date an actor
bhumi pednekar birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कभी बढ़े हुए वजन के साथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाली भूमि आज फिटनेस और खूबसूरती के मामले में कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती है। भूमि पेडनेकर उन बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई है। 

एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे। भूमि ने बताया था कि वह किसी भी एक्टर को डेट नहीं करना चाहती हैं। इस बात के पीछे वजह भी काफी चौंकाने वाली है।
 
डेट और शादी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए भूमि ने कहा था, अगर मैं किसी एक्टर को डेट करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि हमारे बिजी शेड्यूल की वजह से हम एक-दूसरे को समय दे पाएंगे। यह नामुमकिन है। अगर मैं किसी को डेट करुंगी तो वह इस इंडस्ट्री का नहीं होगा।

एक्ट्रेस ने कहा था, मुझे लगता है कि एक्टर को डेट करने से मेरी जिंदगी सीमित हो जाएगी। मैं जिंदगी भर सिर्फ फिल्मों की बातें नहीं करना चाहती। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी एक्टर को डेट करुंगी।
 
भूमि पेडनेकर ने अपने परिवार और स्ट्रगल के बारे में भी बात की थी। उनके पिता का ‍निधन तब हो गया था जब वह सिर्फ 18 साल की थीं। भूमि पेडनेकर ने बताया था कि उनकी बहन समीक्षा तब 15 साल की थी और मां ने एक सिंगल मदर की तरह दोनों की परवरिश की। भूमि ने कहा था कि वह अपने परिवार को किसी योद्धा से कम नहीं समझती हैं, क्योंकि उन्होंने काफी संघर्ष किया है।
 
भूमि पेडनेकर ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'सोन चिड़िया', 'पति पत्नी और वो', 'बाला' और 'सांड की आंख' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल में से कौन है ज्यादा रोमांटिक, बैड न्यूज एक्टर ने खोला राज