• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Happy Bhag Jayegi, Box Office, Rustom, Mohenjo Daro
Written By

Box Office: कैसा रहा हैप्पी भाग जाएगी का पहला दिन

Box Office: कैसा रहा हैप्पी भाग जाएगी का पहला दिन - Happy Bhag Jayegi, Box Office, Rustom, Mohenjo Daro
हैप्पी भाग जाएगी 19 अगस्त को प्रदर्शित हुई। यह सप्ताह 'रुस्तम' और 'मोहेंजो दारो' के लिए खुला छोड़ दिया गया क्योंकि इन फिल्मों के दूसरे सप्ताह में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि 'मोहेंजो दारो' ने पहले सप्ताह में ही दम तोड़ दिया और इसका पूरा लाभ दूसरा सप्ताह में 'रुस्तम' को मिलेगा। इस कारण 'हैप्पी मान जाएगी' जैसी फिल्म को भी थिएटर्स में अच्छे खासे शो मिल गए क्योंकि मोहेंजो दारो को दूसरे सप्ताह में शो बहुत कम दिए गए। 
हैप्पी भाग जाएगी ने पहले दिन 2.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सुबह जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की थी उसे देखते हुए यह आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं और ज्यादातर समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म देखी जा सकती है। 
 
हैप्पी भाग जाएगी का यदि अच्छे से प्रचार किया जाता तो परिणाम और भी बेहतर हो सकता था। बहरहाल, माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को मिल सकता है और शनिवार-रविवार कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली के सीक्वल का First Look... हो जाइए तैयार