शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Four More Shots Please, Second Season, Starting Date, Kirti Kulhari
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2020 (14:05 IST)

"फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज!" के नए सीजन का ट्रेलर ‪31 मार्च को

'फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज!' के पहले सीजन के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, अब सीरीज़ का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है जिसका ट्रेलर ‪31 मार्च 2020‬ में लॉन्च किया जाएगा।
 
इस बहुप्रशंसित सीरीज़ का दूसरा सीजन ‪17 अप्रैल 2020‬ से 200 देशों और क्षेत्रों में हिंदू, तेलुगु और तमिल सहित कई भारतीय भाषाओं में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।
 
शो के दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए कीर्ति कुल्हारी कहती है, “अमेज़न ओरिजिनल फोर मोर शॉट्स प्लीज! के कांसेप्ट ने पहले दिन से ही मुझे चकित कर दिया था और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सीज़न 2 की शूटिंग शुरू करते समय मेरी उत्सुकता दोगुनी हो गई थी। 
 
व्यक्तिगत रूप से, 2019 मेरे लिए ख़ास रहा है, जो कि फोर मोर शॉट्स की अभूतपूर्व सफलता के साथ शुरू हुआ था और फिर उसी साल मैं कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही थी। मेरा मानना है कि प्रत्येक दर्शक खुद को प्रत्येक किरदार में थोड़ा सा देख पाएंगे और वे दूसरे सीजन को भी उतना ही पसंद करेंगे जितना उन्होंने पहले सीजन को किया था।"
 
वही, बानी जे ने साझा किया,"मैंने कुछ समय पहले भी यह कहा था और इसे दोहराना चाहूंगी क्योंकि यह मेरे लिए भाग्यशाली था कि मुझे उमंग का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया था। इसलिए नहीं कि उसके पास वज़न उठाने की आत्मीयता है, बल्कि उसका सफ़र, उसकी कहानी और इस अटल विश्वास के कारण जिसके साथ वह अपने जीवन में सब कुछ करती है। खुद को घर से बाहर निकालना, प्यार करना, और जैसी है वैसी रहना। 
 
जितना अधिक समय मुझे उमंग को निभाने के लिए मिलता है, उतना ही अधिक पूरी तरह से मैं उसे समझने और बनाने में सक्षम रहती हूं। मेरे लिए यह एक असामान्य और काफी अच्छा अनुभव है।"
 
मानवी गगरू कहती हैं- दूसरे सीज़न के लॉन्च के साथ हमारे जीवन का दायरा पूरा हो गया है। यह शो, विशेष रूप से सिद्धि मेरे दिल के बहुत करीब है। दो सीजन की शूटिंग के बाद, मैं अब सिद्धि पटेल को बेहतर तरीके से समझ सकती हूं कि वह शो में क्या करती हैं और क्यों करती हैं। वह हर बार अपनी कमजोरियों को अपनी सबसे बड़ी ताकत में बदलने के साथ प्रेरणा का स्रोत रही है।"
 
आज की महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली हल्की-फुल्की और जटिल दोनों समस्याओं को पेश करते हुए, फोर मोर शॉट्स प्लीज! में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू, के साथ प्रतीक बब्बर, लिसा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलम्, सिमोन सिंह और अमृता पुरी विशेष भूमिका निभा रहीं है।
ये भी पढ़ें
हिमांशी खुराना का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, ट्वीट कर दी जानकारी