सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. filmfare awards 2024 fans break barricade to meet kartik aaryan video viral
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2024 (18:16 IST)

Filmfare Awards : कार्तिक आर्यन को देख बेकाबू हुए फैंस, तोड़ा बेरिकेड

filmfare awards 2024 fans break barricade to meet kartik aaryan video viral - filmfare awards 2024 fans break barricade to meet kartik aaryan video viral
Kartik Aaryan Video: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन बीती रात गुजरात के गांधीनगर में हुआ। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। अपने चहेते स्टार्स को देखने के लिए वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही। इसी दौरान कार्तिक आर्यन की एंट्री के दौरान एक हादसा हो गया।
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन अपनी ग्रैंड एंट्री की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही कार्तिक इवेंट में पहुंचे, उन्होंने हाथ हिलाकर अपने फैंस का स्वागत किया। कार्तिक बेरिकेड के दूसरी तरफ खड़े फैंस से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं। 
 
इस दौरान कार्तिक को छूने के चक्कर में कई फैंस आगे आ जाते हैं। भीड़ ज्यादा होने के चलते बेरिकेड टूट जाता है और कई फैंस जमीन पर गिर जाते हैं। बेरिकेड के गिरते हैं कार्तिक पीछे खिसक जाते हैं और उनके बॉडीगार्ड उन्हें घेर लेते हैं। 
 
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनके पास 'भूल भुलैया 3', 'आशिकी 3', 'कैप्टन इंडिया' और किरिक पार्टी की हिंदी रीमेक जैसी फिल्में हैं।