शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Faraaz Khan, Passes away, Rani Mukerjee, Mehandi
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 नवंबर 2020 (12:17 IST)

रानी मुखर्जी के साथ 'मेहंदी' फिल्म करने वाले एक्टर फराज खान का निधन

रानी मुखर्जी (Rani Mukerjee) के साथ 'मेहंदी' (Mehandi) फिल्म करने वाले एक्टर फराज खान (Faraaz Khan) का सिर्फ 50 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्वीट कर इस बात

रानी मुखर्जी के साथ 'मेहंदी' फिल्म करने वाले एक्टर फराज खान का निधन | Faraaz Khan, Passes away, Rani Mukerjee, Mehandi
 
पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा कि भारी मन से यह समाचार दे रही हूं कि फराज खान हमको छोड़कर जा चुके हैं। वह अब बेहतर जगह हैं। जब उन्हें बहुत जरूरत थी, उस समय आप सभी का मदद शुक्रिया।
 
गौरतलब है कि फराज के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। तब पूजा भट्ट ने लोगों से अपील कर पैसे जुटाए थे। फराज का खांसी, चेस्ट इनफेक्शन और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का इलाज बेंगलुरु के एक अस्पताल में साल भर से चल रहा था। 
 
इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए। बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी उन्हें आर्थिक रूप से मदद की थी। 
 
फराज ने फरेब (1996), मेहंदी (1998), दुल्हन बनूं मैं तेरी (1999), चांद बुझ गया (2005) जैसी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी शोज भी किए थे। 
ये भी पढ़ें
मिलिंद सोमण ने जन्मदिन पर न्यूड होकर लगाई दौड़