शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Esha Gupta, Hot Photo, Baadshaho
Written By

ईशा गुप्ता ने अपने न्यूड फोटो का किया बचाव

मेरा शरीर है, ये आपत्ति उठाने वाले कौन होते हैं?

ईशा गुप्ता ने अपने न्यूड फोटो का किया बचाव - Esha Gupta, Hot Photo, Baadshaho
पिछले कुछ दिनों से ईशा गुप्ता अपने हॉट फोटोज़ के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने पहले कम कपड़ों में, फिर टॉपलेस और फिर न्यूड फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए। इसके बाद वे तैयार थीं कि कुछ लोग उनकी आलोचना करेंगे। 
 
एक फॉलोअर ने लिखा कि यह हमारी सभ्यता नहीं है और कुछ कपड़े पहन लीजिए। ईशा के पास इन आलोचनाओं के जवाब तैयार थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे देश में हर बात के लिए महिलाओं को ही कोसा जाता है। यदि लड़की पैदा होती है तो महिलाओं की गलती मानी जाती है, यदि बलात्कार होता है तो इसके लिए भी दोषी महिला को माना जाता है। मुझे पता था कि इस तरह की बातों का सामना मुझे भी करना पड़ेगा। बिना चेहरे वाले लोग सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें करते आए हैं। 

ईशा के अनुसार उनके फोटो पर आपत्ति उठाने वाले ये लोग होते कौन हैं? ये मेरा शरीर है। मेरे फोटो सौंदर्यबोध की दृष्टि से लिए गए हैं। मैं मानती हूं कि एक पतली लाइन होती है जिसके पार जाने पर ये अश्लील लग सकते थे, लेकिन मेरे फोटो देख कोई भी नहीं कह सकता कि ये अश्लील हैं। मुझे इनके लिए प्यार ज्यादा मिला है और नफरत कम।

इन फोटो के जरिये ईशा ने बॉलीवुड में सनसनी मचा दी है। सुनने में आया है कि उनके पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आए हैं। ईशा जल्दी ही 'बादशाहो' नामक फिल्म में नजर आएंगी जो एक सितंबर को प्रदर्शित हो रही है।