शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Emraan Hashmi, Shilpa Shetty, Teacher's Day, Sonu Sood
Written By

टीचर पर दिल आ गया था इमरान हाशमी का

टीचर पर दिल आ गया था इमरान हाशमी का - Emraan Hashmi, Shilpa Shetty, Teacher's Day, Sonu Sood
इमरान हाशमी, अर्जुन रामपाल, कार्तिक आर्यन और शिल्पा शेट्टी जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने शिक्षक दिवस से पर अपने स्कूली दिनों का याद किया। बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’इमरान ने माना कि उनकी एक शिक्षिका पर उनका दिल आ गया था।
 
इमरान ने से कहा, ‘‘जब मैं तीसरी या चौथी कक्षा में था तो एक शिक्षिका के प्रति मेरे मन में आकर्षण पैदा हो गया था,  लेकिन मेरे सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक थे मेरे गणित के टीचर, जो वास्तव में कड़ी मेहनत करते थे। वह मेरे ट्यूशन टीचर भी थे और सुबह 4:30 बजे से कक्षाएं लेनी शुरू कर देते थे। उतनी जल्दी जागने के बारे में कल्पना कीजिये।’’ 
रामपाल के साथ स्थिति विपरीत थी। बकौल फिल्म स्टार, ‘‘मैं अच्छे और शरारती रूप में भी अपने शिक्षक का पसंदीदा छात्र था। मुझे लगता है कि उनके मन में मेरे प्रति आकर्षण था। मैं मुश्किल से निकलना जानता था।’’ 
 
‘दबंग’ में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद अपने स्कूली दिनों में अच्छे छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा छात्र था। बहुत गंभीर और आज्ञाकारी। बहुत गंभीर होने के कारण शिक्षक मुझे हमेशा पसंद करते थे।’’ 
 
वहीं ‘धड़कन’ स्टार शिल्पा शेट्टी का मानना है कि उनकी मां उनके जीवन की सबसे अच्छी शिक्षिका हैं। ‘जय हो’ से अपने फिल्मी करियर की शुरआत करने वाली डेजी शाह ने कहा कि वह पर्दे पर एक छात्रा का किरदार निभाना चाहेंगी।
 
‘प्यार का पंचनामा’ से पहचान पाने वाले कार्तिक आर्यन ने कहा कि वह बहुत शरारती छात्र थे और आखिरी बेंच पर बैठते थे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
फ्रीकी अली की कहानी