• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dunki Drop 3 nikle the kabhi hum ghar se Shahrukh Khan remembered his parents
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (17:03 IST)

'डंकी ड्रॉप 3 निकले थे कभी हम घर से' ने शाहरुख खान को दिलाई उनके माता-पिता की याद

'डंकी ड्रॉप 3 निकले थे कभी हम घर से' ने शाहरुख खान को दिलाई उनके माता-पिता की याद | Dunki Drop 3 nikle the kabhi hum ghar se Shahrukh Khan remembered his parents
Shahrukh Khan remembered his parents: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में 'डंकी ड्रॉप 3 निकले थे कभी हम घर से' रिलीज हुआ है, इस गाने को हर तरफ से प्यार मिल रहा है। #AskSrk सेशन भी इस गाने को लेकर क्रेज देखने को मिला। 
 
दरअसल ये गाना दर्शकों के साथ खूब कनेक्ट कर रहा है और उन्हें उस समय की याद दिलाता है जब उन्होंने बेहतर अवसरों या भविष्य के लिए अपना घर और प्रियजनों को छोड़ दिया था। अपने मूल में घर वापसी की भावना को जगाते हुए, यह गीत वास्तव में उन लोगों के लिए एक ऐसे गाने के रूप में सामने आया है जो अपने घर को याद करते हैं और इससे दूर हैं।
 
यह गाना जावेद अख्तर, राजू हिरानी, सोनू निगम, प्रीतम और शाहरुख खान जैसे सभी दिग्गजों के एक साथ आने से और भी खास हो गया है। इस गाने की रिलीज के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपना आइकोनिक #AskSrk सेशन की शुरुआत सोनू निगम, प्रीतम और जावेद अख्तर को धन्यवाद देकर की। 
 
शाहरुख खान ने पोस्ट में लिखा, निकले थे...गाने के लिए सोनू निगम, प्रीतम और जावेद अख्तर को धन्यवाद देना चाहता हूं... जो Dunki की आत्मा को परिभाषित करता है। मैं भी अभी दूर हूं तो चलिए कुछ देर के लिए आस्क एसआरके करते हैं। लेट्स स्टार्स फास्ट फास्ट।
 
यह तो बस शुरुआत थी क्योंकि इस गाने के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए शाहरुख खान के फैन्स #AskSrk सेशन में उमड़ पड़े। यहां है उनमें से कुछ के ऱिएक्शन्स 
 
एक फैन ने पूछा, सर सोनू सर के साथ वापस काम करके केसा लगा गाना बहुत पसंद आया।
जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया, सोनू की आवाज सुनहरी है।
 
जब एक फैन ने पूछा, आपने इस गाने से हमें इतना भावुक कर दिया। आपका इमोशनल वीक पॉइंट क्या है? 
शाहरुख ने जवाब में लिखा, मुझे लगता है कि मेरा परिवार... क्या यह हर किसी की कमजोरी नहीं है।
 
एक फैन ने पूछा, सर इस गाने ने मुझे अपने घर की याद दिला दी, क्या जब आपने इसे पहली बार सुना था तो क्या आपको भी ऐसा ही महसूस हुआ था? 
शाहरुख ने जवाब दिया, हां, यह वास्तव में मुझे मेरे माता-पिता...मेरे दिल्ली के दिनों...के बारे में सोचने पर मजबूर करता है...समय के साथ दोस्त बने और खो गए। बहुत इमोशनल।
 
एक फैन ने पूछा, आप इस पोजीशन पर इतने विनम्र क्यों हैं।
इस पर उनका जवाब देखकर लगा कि शाहरुख को गाने की लाइन्स भी बहुत पसंद हैं क्योंकि उन्होंने रिप्लाई में लिखा, इस धरती पर जन्में हैं इस धरती पर मरना है... इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने पैर हमेशा जमीन पर रखें... और कड़ी मेहनत करें।
 
बता दें कि 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आने वाले हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी दिसंबर 2023 में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'सीआईडी' के फ्रेड्रिक्स को आया हार्ट अटैक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर दिनेश फड्निश