रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Disney Plus Hotstar series Rita Sanyal will be released on October 14 2024 Adah Sharma will play the role of a lawyer
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (17:20 IST)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज 'रीता सान्याल' इस दिन होगी रिलीज, अदा शर्मा निभाएंगी वकील का किरदार

Disney Plus Hotstar series Rita Sanyal will be released on October 14 2024 Adah Sharma will play the role of a lawyer - Disney Plus Hotstar series Rita Sanyal will be released on October 14 2024 Adah Sharma will play the role of a lawyer
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार अपने दर्शकों के लिए एक नया रोमांचक शो 'रीता सान्‍याल लेकर आया है, जो एक जुझारू लड़की की कहानी है। एक वकील और जासूस के रूप में मु‍श्किल मामलों को अपनी चतुराई से सुलझाएगी, जो आपको रोमांचित कर देंगे। इस किरदार को मशहूर अभिनेत्री अदा शर्मा ने निभाया है। 
 
अपनी बुद्धिमानी व चतुराई और छिपकली जैसे कौशल के साथ, क्या रीता न्याय के इस कठिन खेल में सफल हो पायेगी? इस सीरीज को राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर ने कीलाइट प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक हैं- अभिरूप घोष। यह  सीरीज प्रसिद्ध लेखक अमित खान द्वारा रचित किरदार पर आधारित है। ‘रीता सान्‍याल’ 14 अक्टूबर, 2024 से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर मोबाइल पर फ्री में स्ट्रीम होगी।
 
राजेश्वर नायर, निर्माता और सह-संस्थापक, कीलाइट प्रोडक्शंस ने कहा, रीता सान्याल एक ऐसी सीरीज है जो रहस्य, भावना और रोमांच से भरी हुई है। इसमें स्‍टोरीटेलिंग की वह हर चीज है, जो मुझे पसंद है। यह मनोरंजक एवं दिलचस्प है और आपको बांध कर रखती है। अदा ने रीता का किरदार बहुत अच्छे से निभाया है और उसे जीवंत कर दिया है। 
 
उन्होंने कहा, अदा शर्मा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उन्होंने इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। मुझे दर्शकों को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हमारे साथ इस सफर पर लेकर चलने का बेसब्री से इंतजार है। यह हमारे लिए बहुत मेहनत और प्यार का काम रहा है, और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमें इसे बनाते समय मजा आया।
 
अदा शर्मा ने कहा, मैं हमेशा से रीता सान्याल जैसा किरदार निभाना चाहती थी। मुझे खुशकिस्मती से कभी टाइपकास्ट नहीं किया गया और मैंने विभिन्न प्रकार के किरदार निभाए हैं – कुछ प्रशंसनीय, कुछ डरावने, कुछ प्यारे और कई ऐसे जो मुझसे अलग हैं। लेकिन जब मैंने रीता सान्याल की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे पता था कि यह शो मेरे लिए है।  
 
अदा ने कहा, एक्टर्स के रूप में, हमें अलग-अलग किरदारों को निभाने के लिये विभिन्न प्रोजेक्ट्स करने होते हैं। यहां मुझे एक ही शो में 10 लोगों का रोल निभाने का मौका मिला! इसमें एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिल, और क्राइम सब कुछ है! यह सीरीज एक लड़की की चुनौतियों का सार पेश करती है जो वकील और जासूस के रूप में सफल होने की कोशिश कर रही है। इसकी खास बात यह है कि रीता सान्याल एक कॉमिक बुक की तरह है।
ये भी पढ़ें
सोहा अली खान को भाभी करीना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया वीडियो