गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dhruva sarja and wife prerna tested positive for corona virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (17:32 IST)

साउथ एक्टर ध्रुव सरजा भी आए कोरोना की चपेट में, पत्नी भी हुई संक्रमित

साउथ एक्टर ध्रुव सरजा भी आए कोरोना की चपेट में, पत्नी भी हुई संक्रमित - dhruva sarja and wife prerna tested positive for corona virus
कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में कई सेलेब्स भी आ चुके हैं। वहीं अब कन्नड़ फिल्मों के एक्टर ध्रुव सरजा और उनकी पत्नी प्रेरणा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 
इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने ट्वीट के जरिए दी। ध्रुव ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को जल्द से जल्द कोराना टेस्ट कराने की बात कही है। 
 
ध्रुव सरजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं और मेरी पत्नी दोनों हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसलिए हमने खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया है। मुझे भरोसा है कि हम ठीक होकर जल्द लौटेंगे। वो लोग जो हमारे करीब आए, उनसे रिक्वेस्ट है कि वो सब अपनी जांच करा लें और सेफ रहें।'
 
बता दें कि ध्रुव सरजा ने नवंबर, 2019 में गर्लफ्रेंड प्रेरणा से शादी की थी। शादी में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स भी शामिल हुए थे। ध्रुव जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'पोगारु' में रश्मिका मंदाना के अपोजिट नजर आने वाले हैं। 
 
ध्रुव, चिरंजीवी सरजा के छोटे भाई हैं, जिनका पिछले महीने 7 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके साथ ही ध्रुव एक्शन किंग अर्जुन सरजा के भतीजे भी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
AK vs AK First Look: जब अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर की बेटी को किया किडनैप, एक्टर बोले- ‘दिखाना पड़ेगा बाप कौन है’