शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dharmendra, Biopic, Dream Catcher
Written By

धर्मेन्द्र ने बताया कि उनके जीवन पर क्यों नहीं बन सकती है फिल्म

धर्मेन्द्र ने बताया कि उनके जीवन पर क्यों नहीं बन सकती है फिल्म - Dharmendra, Biopic, Dream Catcher
इन दिनों बायोपिक का दौर है और लोग इस तरह की फिल्में भी पसंद कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता 60 वर्ष गुजारने वाले धर्मेन्द्र के जीवन पर भी फिल्म बनने की संभावना नजर आती है। 
 
एक छोटे से गांव का लड़का किस तरह मुंबई आता है, टैलेंट हंट के जरिये चुना जाता है, फिर कड़ा संघर्ष कर लंबे समय तक बतौर हीरो सफल पारी खेलता है, इस फिल्म में दर्शाया जा सकता है, लेकिन धर्मेन्द्र का कहना है कि वे किसी को भी अपने जीवन पर फिल्म बनाने की अनुमति नहीं देंगे। 
 
क्यों पूछने पर धर्मेन्द्र कहते हैं क्योंकि मेरी जिंदगी इस लायक नहीं है। धर्मेन्द्र के अनुसार वे अपनी जिंदगी के बारे में टुकड़ों में अन्य तरीकों से बता सकते हैं। धर्मेन्द्र ने इसी कारण अपनी आत्मकथा भी नहीं लिखी है। 
 
संभव है कि धर्मेन्द्र अपनी हेमा मालिनी से की गई दूसरी शादी के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते हो क्योंकि यह मामला काफी विवादास्पद रहा था। इसी वजह से वे किताब या बायोपिक नहीं चाहते। 
 
धर्मेन्द्र इस समय अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म 'ड्रीम कैचर' में काम कर रहे हैं। यह इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्रोजेक्शन का निर्माण ऋषि राज फिल्म्स और किनोप्टिकोन प्रोडक्शन्स द्वारा मिलकर किया जा रहा है। इसमें पूजा प्रियंका और ट्रॉविस जैफरी भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि तकनीक किस तरह रिश्तों में भूमिका निभाती है। 
ये भी पढ़ें
मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है... रामगोपाल वर्मा का धमाका