सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhanush star in russo brothers directorial netflix film the gray man
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (17:48 IST)

रूसो ब्रदर्स की 'द ग्रे मैन' में हुई धनुष की एंट्री, क्रिस इवांस और रायन गोस्लिंग के साथ आएंगे नजर

रूसो ब्रदर्स की 'द ग्रे मैन' में हुई धनुष की एंट्री, क्रिस इवांस और रायन गोस्लिंग के साथ आएंगे नजर - dhanush star in russo brothers directorial netflix film the gray man
साउथ स्टार धनुष के हाथ हाल ही में एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। उन्हें जल्द ही नेटफ्लिक्स की अगली स्पाई थ्रिलर फिल्म 'द ग्रे मैन' में देखा जाने वाला है। इसका निर्देशन 'एवेंजर्स एंडगेम' फेम डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स एंथनी और जो रूसो करेंगे।

 
इस फिल्म का नाम 'द ग्रे मैन' है और बताया जा रहा है कि यह नेटफ्लिक्स की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है। यह फिल्म 2009 में लॉन्च हुई मार्क ग्रीनी की इसी नाम से लिखी गई नॉवेल पर आधारित है। इस फिल्म में कैप्टेन अमेरिका क्रिस इवांस, हॉलीवुड स्टार रायन गोस्लिंग और एना डे मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
खबरों के अनुसार फिल्म में एक किलर और पूर्व CIA ऑपरेटिव कोर्ट जेंट्री की कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म में क्रिस इवांस को लॉयस हैनसन के किरदार में देखा जाएगा। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि फिल्म में धनुष को किस किरदार में नजर आएंगे।
 
फिल्म की कहानी जो और एंथनी ने 'एवेंजर्स एंडगेम' के स्क्रीन राइटर क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैकफीली के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म की शूटिंग जनवरी में लॉस एंजिल्स में शुरू की जाएगी। यह धनुष का दूसरा हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इससे पहले वह 2018 में केन स्कॉट के निर्देशन में बनी फिल्म 'द एक्स्ट्रा ऑडिनरी जर्नी ऑफ फकीर' में लीड रोल में दिखे थे।
 
बता दें कि धनुष ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी पहली ही हिन्दी फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। वह जल्द ही अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैं।