• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Twinkle Khanna, Coffee With Karan, Ranveer Singh
Written By

इन तीन महिलाओं के फोन हर काम छोड़ उठाते हैं अक्षय कुमार, इस एक्ट्रेस को बताया हॉट

इन तीन महिलाओं के फोन हर काम छोड़ उठाते हैं अक्षय कुमार, इस एक्ट्रेस को बताया हॉट - Deepika Padukone, Twinkle Khanna, Coffee With Karan, Ranveer Singh
अक्षय कुमार ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में एक मजेदार बात बताई। उन्होंने ऐसी तीन महिलाओं के बारे में कहा कि उनका फोन वे हर काम को छोड़ उठाते हैं। 
 
ये तीन महिलाएं हैं- अक्षय की मां, अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना और अक्षय की मैनेजर जेनोबिया। अक्षय का कहना है कि चाहे कितना भी जरूरी काम हो, यदि इन तीन में से किसी का भी फोन आता है तो वे जरूर उठाते हैं।


 
अक्षय कुमार ने बताया कि वे आमतौर पर जरूरी फोन ही उठाते हैं, लेकिन इन तीनों में से किसी का फोन आए तो वे हर हाल में बात करते हैं। 
 
वैसे भी अक्षय महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं और कहते भी हैं कि उनके घर में महिलाओं की ही चलती है। अक्षय ने महिलाओं को सम्मान देने की बात अपने बेटे अराव को भी सिखाई। 


 
अक्षय इस शो में रणवीर सिंह के साथ नजर आए। करण जौहर ने जब पूछा कि उन्हें बॉलीवुड में कौन सी एक्ट्रेस हॉट लगती है तो अक्षय ने तपाक से दीपिका पादुकोण का नाम लिया। इसके बाद रणवीर का चेहरा देखने लायक था। 
ये भी पढ़ें
क्या गोकुलधाम सोसायटी से डॉग लाई हैं दिशा पाटनी?