बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bimal Roy, Devdas
Written By

इस रोड को बिमल रॉय के नाम से जाना जाएगा

इस रोड को बिमल रॉय के नाम से जाना जाएगा - Bimal Roy, Devdas
बॉलीवुड मुंबई के हर कोने में बसा है। मुंबई के एक खास इलाके में कई सेलेब्रिटी का घर और कुछ खास जगहें हैं, अब यहां एक सड़क का नाम जाने माने फिल्मकार के नाम पर रख दिया गया है। लीजेंड निर्देशक और निर्माता बिमल रॉय और उनकी बेहतरीन फिल्मों का फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही स्थान है। अब उनके काम का सम्मान, बांद्रा स्थित एक रोड का नाम रॉय के नाम पर करके किया जा रहा है। 

 
इस सड़क का उद्घाटन राजनेता और प्रसिद्ध अभिनेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने 8 जनवरी को किया था, जो रॉय की 51वीं पुण्यतिथि थी। स रास्ते का साइन बोर्ड अभिनेता जॉन अब्राहम के भाई एलन ने डिजाइन किया है। अपने पिता को मिल रहे इस सम्मान से खुश, बिमल रॉय के बेटे, जो माउंट मेरी रोड के पास रहते हैं, ने याद किया कि उनके पिता मुंबई के इस इलाके में 1954 में आए थे। 
 
जॉय ने यह भी बताया कि यह उनकी जिंदगी का एक बेहद खास समय था क्योंकि इसी साल उन्होंने अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'दो बीघा जमीन' पर काम करना शुरू किया था। रॉय परिवार उनके नाम पर एक रोड करवाने के लिए कई सालों से प्रयासरत रहा है। जब सुनील दत्त एमपी थे तब से इसकी कोशिशें जारी थीं और आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है। ये सभी इस सपने के पूरा होने पर बहुत अधिक खुश हैं। 
 
बिमल रॉय बॉलीवुड के जाने माने हस्तियों में शुमार हैं। उन्हें दिलीप कुमार अभिनीत देवदास, मधुमती, काबुलीवाला, बंदिनी और अन्य कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। 
 
ये भी पढ़ें
मलाइका के साथ रिश्ते में दरार गहरी नहीं : अरबाज