मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 winner munawar faruqui got 50 lakh rupees with trophy
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2024 (10:32 IST)

Bigg Boss 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी, ट्रॉफी के साथ जीती इतनी प्राइज मनी

मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 की थीम पर बेस्ट एक शानदार ट्रॉफी मिली

bigg boss 17 winner munawar faruqui got 50 lakh rupees with trophy - bigg boss 17 winner munawar faruqui got 50 lakh rupees with trophy
Bigg Boss 17 Winner: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को अपना विनर मिल गया है। मुनव्वर फारुकी इस सीजन के विजेता बने हैं। करीब 105 दिन तक चले इस शो में मुनव्वर और अभिषेक कुमार टॉप 2 में पहुंचे थे। इस शो में मुनव्वर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। 
 
मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 की थीम पर बेस्ट एक शानदार ट्रॉफी, 50 लाख रुपए की प्राइज मनी और एक कार मिली है। शो के टॉप 5 में अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी पहुंचे थे। शो की शुरुआत से ही फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि ट्रॉफी डोंगरी ही जाएगी और ऐसा ही हुआ। 
 
मुनव्वर फारुकी इससे पहले कंगना रनौट के रियलिटी शो 'लॉकअप' के भी विनर बने थे। वहीं 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में मात देकर जीत हासिल कर ली। 
 
ये भी पढ़ें
Filmfare Awards 2024 : 12वीं फेल बनी बेस्ट फिल्म, रणबीर और आलिया बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस