• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 umar riaz remembers sidharth shukla
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (18:04 IST)

Bigg Boss 15 : उमर रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, बोले- एक सज्जन व्यक्ति थे

Bigg Boss 15 : उमर रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, बोले- एक सज्जन व्यक्ति थे - bigg boss 15 umar riaz remembers sidharth shukla
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का आगाज हो चुका है। मॉडल-रैपर आसिम रियाज के भाई उमर रियाज इस सीजन के कंटेस्टेंट बनकर घर में पहुंचे हैं। घरमें एंट्री से पहले उमर रियाज ने बिग बॉस 13 विनर दिंवगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। 

 
उमर रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को एक मजबूत व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बताया। उमर सिद्धार्थ से बिग बॉस 13 के दौरान मिले थे क्योंकि उनके भाई आसिम भी उस शो में एक कंटेस्टेंट थे। उन्होंने फैमिली स्पेशल एडिशन और फिनाले के दौरान दिवंगत अभिनेता से हुई मुलाकात को याद किया।
 
उमर रियाज ने कहा, मैं उन्हें एक बहुत मजबूत व्यक्तित्व और मजबूत चरित्र वाले शख्स के रूप में हमेशा याद रखूंगा। वह व्यक्ति बहुत लंबे समय से फिल्म जगत में एक्टिव था। वह एक सज्जन व्यक्ति थे। जब वह बिग बॉस 13 में मजबूत विचारों और परिपक्वता के साथ आए थे, तब उनकी आभा थी जब मैं उनसे फिनाले में मिला तो वह मुझे एक बेहतरीन व्यक्ति लगे थे।
 
बता दें कि 'बिग बॉस 15' के शुरू होते ही सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस नाराज हो गए थे। लोगों का कहना था कि शो में दौरान  दिवंगत बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि नहीं दी गई, जिनका 2 सितंबर को निधन हो गया था। शो में उनकी अनदेखी से फैंस काफी निराश हुए।
 
ये भी पढ़ें
कौन हैं मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेण्ट जो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कर रहे थे पार्टी?