• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 14: sumit maheshwari said, he is still married to pavitra punia, she has cheated him four times
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (15:44 IST)

Bigg Boss 14: शादीशुदा हैं पवित्रा पुनिया! पति ने कहा- अभी नहीं हुआ तलाक, जब हो जाए तब एजाज के साथ रहें

Bigg Boss 14: शादीशुदा हैं पवित्रा पुनिया! पति ने कहा- अभी नहीं हुआ तलाक, जब हो जाए तब एजाज के साथ रहें - Bigg Boss 14: sumit maheshwari said, he is still married to pavitra punia, she has cheated him four times
बिग बॉस 14 के घर से हाल ही में बाहर हुई पवित्रा पुनिया के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बिजनेसमैन सुमित महेश्वरी ने दावा किया है कि वह और पवित्रा पूनिया अभी भी शादीशुदा हैं और उनका तलाक नहीं हुआ है। बल्कि शादी के बाद पवित्रा ने उन्हें 4 बार धोखा दिया।
 
सुमित ने बताया कि शादी होने के बाद भी पवित्रा का पारस छाबड़ा, प्रतीक सहजपाल और एक और शख्स से अफेयर रहा। लेकिन उन्होंने पवित्रा को हर बार माफ कर दिया।



बिग बॉस के घर में पवित्रा पुनिया और एजाज खान के बीच काफी क्लोजनेस देखने को मिली थी। इस पर सुमित ने कहा कि पवित्रा ने शो में एजाज खान का फायदा उठाया है। पवित्रा का जो व्यवहार एजाज के साथ रहा, उससे एजाज खान के परिवार को बेहद ठेस पहुंची है।

उन्होंने आगे कहा था कि पवित्रा उनसे तलाक लेने के बाद एजाज खान के साथ अपना रिलेशनशिप जारी रख सकती हैं।



हालांकि, पवित्रा ने कभी भी नहीं माना है कि वह शादीशुदा हैं। लेकिन बिग बॉस के एक एपिसोड में उन्होंने कविता कौशिक के सामने माना कि उनकी सगाई हुई थी और उनका एक मंगेतर भी था।

बता दें कि शो के दौरान पवित्रा ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इससे नाराज होकर पारस ने कहा था कि वो जब पवित्र के साथ रिलेशनशिप में थे तो उन्हें नहीं मालूम था कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं।
ये भी पढ़ें
ब्रेन स्ट्रोक से राहुल रॉय का दाहिना हिस्सा प्रभावित, परिवार बोला- ‘उनके लिए दुआ करें’