मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 devoleena bhattacharjee fight with arshi khan throw utensils
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (18:24 IST)

Bigg Boss 14 : देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को बताया घटिया, गुस्से में फेंका बर्तन

Bigg Boss 14 : देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को बताया घटिया, गुस्से में फेंका बर्तन - bigg boss 14 devoleena bhattacharjee fight with arshi khan throw utensils
'बिग बॉस 14' के घर में हर दिन घमासान देखने को मिलता है। किसी न किसी के बीच हमेशा बहस या लड़ाई होती रहती है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी और अर्शी खान के बीच सब्जी छीलने को लेकर लड़ाई हो जाती है।

 
देवोलीना, अर्शी से कहती हैं, 'तुम एक प्याज और लहसुन छील लो।' अर्शी तुरंत जवाब देती हैं, मैं आटा गूंद रही हूं, आप अपना काम खुद कर लें। फिर देवोलीना कहती हैं, तुम चॉपिंग तो करोगी न? अर्शी कहती हैं नहीं। तो देवोलीना अपना काम छोड़कर वहां से चली जाती हैं और कहती हैं, मैं ऐसे काम नहीं कर सकती।
 
इसके बाद देवोलीना कहती हैं, मेरे साथ ऐसी घटिया हरकत मत करना। तुम्हारे घरवाले तुम्हारी हरकतें बर्दाश्त कर लेते होंगे, लेकिन मैं नहीं करूंगी। अर्शी फिर तेज आवाज में कहती हैं, 'मैं घटिया हूं ये आप नहीं डिसाइड करेंगी। देवोलीना फिर कहती हैं, तू चिल्ला क्यों रही है और फिर वह हाथ में रखी बर्तन फेंक देती हैं और वो जाकर अभिनव को लग जाता है।
 
वहीं शो के दूसरे प्रोमो में दिखाया गया कि राखी को बिग बॉस बुलाते हैं और सामने एक पेज रखा होता है जिसमें अभिनव का नाम लिखा होता है। बिग बॉस कहते हैं कि क्या आप इस सदस्य को सुरक्षित करना चाहेंगी या नहीं। फिर राखी कहती हैं, तुमने मेरे साथ बहुत गलत किया है। मेरा दिल कह रहा है हां और दिमाग कह रहा है नहीं।
 
राखी कहती हैं, मेरे हाथ क्यों कांप रहे हैं बिग बॉस। ये बोलते हुए राखी फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वहीं राहुल, अर्शी को ताने मारते हुए कहते हैं, दुनिया में कुछ नेगेटिव हो रहा होगा न तो लोग बोलेंगे बेटा अर्शी खान मत बन। फिर वह अर्शी को कहते हैं, बहुत बड़ी स्प्लिट पर्सनैलिटी हो तुम। फिर अर्शी गुस्से में कहती हैं, ये स्टेटमेंट देगा मेरे कैरेक्टर के ऊपर?
ये भी पढ़ें
मस्त जोक : ससुराल में दामाद के खाने का मीनू पढ़कर हंसी नहीं रूकने वाली