बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhagyashree reveals she was five months pregnant while shooting for film maine pyar kiya posters
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (12:56 IST)

'मैंने प्यार किया' के पोस्टर शूट के वक्त प्रेग्नेंट थीं भाग्यश्री, सलमान खान ने किया था ऐसा कमेंट

'मैंने प्यार किया' के पोस्टर शूट के वक्त प्रेग्नेंट थीं भाग्यश्री, सलमान खान ने किया था ऐसा कमेंट | bhagyashree reveals she was five months pregnant while shooting for film maine pyar kiya posters
Bhagyashree Revealed: सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से भाग्यश्री ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में उनके साथ सलमान खान नजर आए थे। इस फिल्म ने भाग्यश्री को रातोंरात स्टार बना दिया था। 'मैंने प्यार किया' के बाद भाग्यश्री के पास कई फिल्मों की लाइन लग गई थी।
 
भाग्यश्री ने और फिल्में साइन करने के बजाय शादी करने का फैसला किया। वह उस समय हिमालय दसानी को डेट कर रही थीं। डेब्यू फिल्म रिलीज होने के बाद भाग्यश्री ने हिमालय से शादी कर ली। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भाग्यश्री ने अपनी पहली फिल्म के बारे में कई खुलासे किए है।
 
भाग्यश्री ने खुलासा किया कि जब वह सलमान खान और अन्य लोगों के साथ 'मैंने प्यार किया' के पोस्टर की शूटिंग कर रही थीं, तो किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह प्रेग्नेंट हैं। सलमान खान ने उनपर कमेंट करते हुए कहा था कि वह शादी के बाद मोटी हो गई हैं।
 
भाग्यश्री ने कहा, जब मशहूर फोटोग्राफर गौतम राजदक्ष्य ने मेरे साथ 'मैंने प्यार किया' के पोस्टर के लिए फोटोशूट किया था, तब मैं 5 महीने की गर्भवती थी। किसी को पता नहीं था। मुझे याद है कि सलमान ने मुझसे कहा था, 'शादी के बाद मोटी हो गई हो।
 
भाग्यश्री ने बताया कि शादी और बच्चे होने के बाद उन्होंने एक्टिंग को पीछे छोड़ दिया और परिवार पर ध्यान देने लगीं। हालांकि बेटी अवंतिका को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया था। भाग्यश्री ने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम का तरीका बहुत स्मूद है। 
 
भाग्यश्री ने कहा, मेरा मानना ​​है कि जब बच्चे बड़े हो रहे होते हैं, तो शुरुआती चरणों में एक बच्चे को अपने माता-पिता और स्पेशल रूप से मां के आसपास रहने से जिस तरह का जुड़ाव, जिस तरह की नींव, जिस तरह की मानसिक और भावनात्मक सुरक्षा मिलती है, वह हर चीज से बढ़कर होती है। मेरे लिए सबसे ज्यादा यही मायने रखता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो ने होस्ट की 'ड्राई डे' की स्पेशल स्क्रीनिंग, कई सेलेब्स ने की शिरकत