'भाग्यलक्ष्मी' फेम आकाश चौधरी की कार का हुआ एक्सीडेंट, रेड लाइट पर ट्रक ने मारी टक्कर
bhagyalaxmi actor met with an accident: पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाग्यलक्ष्मी' फेम एक्टर आकाश चौधरी का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि आकाश रेड लाइट पर खड़े थे तभी पीछे से एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। वह अपने पेट डॉग के साथ मुंबई से लोनावला वेकेशन मनाने जा रहे थे। आकाश को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है।
आकाश ने आजतक संग बातचीत करते हुए इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा, मैं अपने पेट डॉग के साथ वेकेशन पर जा रहा था। नवी मुंबई में हम रेड लाइट पर खड़े थे तभी पीछे से एक ड्रक वाले ने जोर से मेरी गाड़ी को मार दिया। गाड़ी मेरा ड्राइवर चला रहा था। हम सभी को बहुत तेज झटका लगा। मैं एकदम से शॉकिंग स्टेट में चला गया।
आकाश ने कहा, मैंने सीटबेल्ट पहनी थी तो बच गया। मैं गाड़ी से उतरा और ट्रक वाले से पूछा भाई क्या हुआ तो उसने कहा मेरा एकदम से ब्रेक पर पैर नहीं पड़ा। गलती मेरी है, मुझे माफ कर दो। वह गरीब इंसाथ था, इसलिए मैंने उसको कुछ नहीं कहा। दो मिनट बाद पुलिस वहां आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मैंने थोड़ी देर बाद उसको जाने दिया।
इस हादसे के बाद आकाश वापस अपने घर आ गए और दूसरी गाड़ी लेकर अपने डॉगी के साथ वेकेशन के लिए रवाना हो गए। अकाश ने बताया कि इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया, बेचैन कर दिया। छुट्टी के दिन, मैं रात को सो नहीं सका। रात भर, मैं उस सड़क पर क्या हो सकता था, बस यही सोचकर परेशान होता रहा। इस घटना ने मुझे ये सोचने को मजबूर कर दिया कि लाइफ कितनी अनप्रिडिक्टेबल हो सकती है।